ऑस्ट्रेलिया को डबल झटका, नाथन लियोन के बाद ये स्टार खिलाड़ी भी Ashes Series से हुआ बाहर

Updated: Tue, Dec 23 2025 09:23 IST
Image Source: AFP

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और स्टार गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) एशेज सीरीज 2025-26 के बाकी बचे दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने मंगलवार (23 दिसंबर) को इसकी पुष्टि की। बता दें कि मंगलवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की, जिसमें कमिंस नहीं थे।

मैकडॉनल्ड ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा, "वह (कमिंस) बाकी सीरीज़ में कोई हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी वापसी के दौरान इसे लेकर हमारी काफी बातचीत हुई। हां हम कुछ जोखिम उठा रहे थे। हम अब सीरीज जीत चुके हैं और वो ही हमारा लक्ष्य था। उन्हें और जोखिम में डालना और लंबे समय तक खतरे में डालना, ऐसा कुछ हम नहीं करना चाहते।"

देखने वाली बात यह होगी की क्या ऑस्ट्रेलिया अब फरवरी में शुरू होने टी-20 वर्ल्ड कप में कमिंस के नाम पर विचार करेगा या नहीं।

कमिंस पीठ की चोट के कारण एशेज सीरीज के पहले दो मुकाबले नहीं खेल पाए थे। इसके बाद उन्होंने एडिलेड टेस्ट से वापसी की और शानदार गेंदबाजी कर 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम रोल निभाया।

स्मिथ की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ही टीम की कप्तानी करेंगे। बीमार होने के कारण स्मिथ तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे।

बता दें कि कमिंस के अलावा स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन भी सीरीज के बाकी बचे दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। एडिलेड टेस्ट मैच में पांचवें दिन फील्डिंग के दौरान लियोन की हैमस्ट्रिंग में चोट आई थी, जिसके बाद वह मैदान पर नहीं लौट सके।

पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले ही एशेज ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है।

इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, झाई रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर

 

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें