भारत को टी- 20 सीरीज में हराने के लिए इंग्लैंड की टीम ने चली चाल, इसे बनाया नया कोच

Updated: Sat, Jun 23 2018 17:26 IST
Twitter

23 जून। सहायक कोच पॉल फारब्रेस आस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 जून को होने वाले एक मात्र टी-20 मैच और भारत के खिलाफ तीन से आठ जुलाई तक होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे।

पाकिस्तान के इन 4 क्रिकेटरों की वाइफ है बहुत खूबसूरत, देखें PICS

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस इस दौरान इंग्लैंड लायंस, काउंटी चैम्पियनशिप और 30 जून को होने वाले वनडे कप फाइनल पर नजरें रखेंगे। 

इसके बाद भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए वो एक बार फिर टीम के साथ जुड़ जाएंगे। 

फरवरी में बेलिस ने कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय टीमों को सिर्फ टी-20 विश्व कप से पहले ही खेल के सबसे छोटे प्रारुप में कदम रखना चाहिए और घरेलू तथा फ्रेंचाइजियों को ही इस प्रारुप को खेलना चाहिए। 

बेलिस 2019 में टीम के मुख्य कोच का पद छोड़ देंगे। उनके बाद फारब्रेस इस पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें