इंग्लैंड टीम में कोरोना पाए जाने से PCB सतर्क, ECB से लगातार बातचीत जारी

Updated: Tue, Jul 06 2021 22:55 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को कहा कि वह इंग्लैंड टीम में सात सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के संपर्क में हैं। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच आठ जुलाई से कार्डिफ में वनडे सीरीज की शुरुआत होगी।

पीसीबी ने बयान जारी कर कहा, "जब से हमने इंग्लैंड टीम में कोरोना के मामले सामने आने की न्यूज सुनी है, हम खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए ईसीबी के साथ संपर्क में हैं।" उन्होंने कहा, "पीसीबी ईसीबी के आश्वासन और गारंटी से संतुष्ट है और पाकिस्तान खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए प्रोटोकॉल से खुश हैं।"

बयान में कहा, "पीसीबी टीम मैनेजमेंट के साथ संपर्क में है और उनसे अतिरिक्त एहतियात बरतने की सलाह दी।" इंग्लैंड टीम में कोरोना के मामले सामने आने के बाद ईसीबी ने नई टीम घोषित की और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को टीम का कप्तान नियुक्त किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें