'एक और गलती और हम तुम्हें घर भेज देंगे', न्यूजीलैंड सरकार ने पाकिस्तानी खेमे को दी अंतिम चेतावनी

Updated: Fri, Nov 27 2020 11:59 IST
PCB CEO Wasim Khan Says to pakistani cricketer One more breach and New Zealand government send us ho (Pakistan tour of New Zealand)

NZ vs PAK: पाकिस्तान के 6 खिलाड़ियों के कोरोनावायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण आने के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सीईओ वसीम खान (Wasim Khan) ने टीम को सूचित करते हुए कहा है कि 'प्रोटोकॉल के तीन या चार उल्लंघन हे चुके हैं ऐसे में न्यूजीलैंड सरकार ने हमें अंतिम चेतावनी दे दी है। अगर टीम एक और उल्लंघन करती है तो वह हमें घर भेज देंगे।'

वसीम खान ने खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए कहा, 'मैंने न्यूजीलैंड सरकार से बात की और उन्होंने हमें बताया है कि प्रोटोकॉल के तीन या चार उल्लंघन हो चुके हैं। उनकी नो टॉलरेंस की नीति है और उन्होंने हमें अंतिम चेतावनी भी दी है। हम समझते हैं कि यह आपके लिए एक मुश्किल समय है और आप इंग्लैंड में भी इसी तरह की परिस्थितियों से गुजरे हैं।'

वसीम खान ने आगे कहा, 'यह आसान नहीं है। लेकिन यह देश के सम्मान और विश्वसनीयता का मामला है। इन 14 दिनों का निरीक्षण करें और फिर आपको रेस्तरां जाने और आज़ादी से घूमने की आज़ादी होगी। उन्होंने मुझे स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अगर हम ऐसा नहीं करते हैं और नियमों का उल्लंघन करते हैं तो वह हमें घर भेज देंगे।'

बता दें कि गुरुवार को, न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने पुष्टि की कि पाकिस्तान खेमे के छह सदस्य कोरोनावायरस के लिए सकारात्मक पाए गए हैं। NZC ने एक बयान में कहा, 'NZC को आज अवगत कराया गया कि पाकिस्तान टूरिंग स्क्वाड के छह सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें