पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में दान किए इतने करोड़ रुपये

Updated: Sat, Apr 18 2020 14:21 IST
Pakistan Cricket Board (Twitter)

लाहौर, 18 अप्रैल | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में अपना योगदान देते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ से भी अधिक रुपये (10,536,500 पाकिस्तानी रुपये) जमा कराया है। पीसीबी ने 25 मार्च को घोषणा की थी कि केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी आपात राहत कोष में अपना सामूहिक योगदान देंगे।

पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी ने कहा, " कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए मैं सभी केंद्रीय अनुबंधित, खिलाड़ियों और पीसीबी के स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं। क्रिकेट ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह अपने प्रशंसकों और समर्थकों के मूल्यों और सम्मान का ख्याल रखता है और वह ऐसा करना जारी रखेगा।"

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कारण अब तक 140 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7400 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें