पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान में श्रीलंका की मेजबानी का प्रस्ताव दिया, 10 साल पहले हुआ था टीम पर हमला

Updated: Wed, May 29 2019 15:12 IST
Google Search

लाहौर, 29 मई (CRICKETNMOR)| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने श्रीलंकाई क्रिकेट (एसएलसी) के अधिकारियों से संपर्क किया है और उन्हें इस साल के अंत में पाकिस्तान में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने का न्योता दिया है।

'द डॉन' के अनुसार, पीसीबी के प्रबंध निदेशक वसीम खान ने साल के अंत में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को यूएई से पाकिस्तान स्थानांतरित करने का न्योता देने के लिए श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से संपर्क किया।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया कि मंगलवार को सिंगापुर में एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के दौरान पीसीबी के एमडी ने श्रीलंका के अधिकारियों से कहा कि वह अपना प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान भेजें जिन्हें सुरक्षा योजनाओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी जा सकती है।

पिछले कुछ वर्षो में पीसीबी ने देश में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच का अयोजन कराने के लिए अपने प्रयासों को तेज किया है। उन्होंने 2017 में पीएसएल मुकाबलों और एक आईसीसी वल्र्ड इलेवन मैच की मेजबानी की। साल 2018 में वेस्टइंडीज की टीम ने वहां तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली। हालांकि, हाल के वर्षो में पाकिस्तान में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला गया है।

 

मार्च 2009 में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में श्रीलंकाई टीम पर बंदूकधारियों द्वारा हमला किए जाने के बाद से पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हो रहा था। पिछले 10 सालों में सिर्फ जिम्बाब्वे की टीम ही पाकिस्तान के दौरे पर गई है। 

हालांकि, पिछले दिसंबर में पीसीबी को 2020 एशिया कप की मेजबानी का अधिकार दिया गया।

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के साथ भी बातचीत की था, लेकिन देनों देशों ने शुरुआत में रुचि दिखाने के बाद सीरीज न खेलने का निर्णय लिया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें