पेप्सी आईसीसी डेवलपमेंट प्रोग्राम अवार्ड 2014 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

Updated: Tue, Feb 10 2015 19:40 IST

नई दिल्ली, 26 नवंबर (हि.स.) । पेप्सी आईसीसी डेवलपमेंट प्रोग्राम अवार्ड 2014 के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आज इस अवार्ड के बारे में पूरी जानकारी दी। आईसीसी की ओर से बताया गया कि डेवलपमेंट प्रोग्राम अवार्ड के लिए नामांकन का समय 26 नवंबर 2014 से शुरू हो गया है।

आईसीसी के ग्लोबल डेवलपमेंट हेड टिम एंडरशन ने कहा कि पेप्सी आईसीसी डेवलपमेंट प्रोग्राम अवार्ड का उद्देश्य क्रिकेट का वैश्विक स्तर पर विकास करना है। पिछले कुछ वर्षों में कई देशों में उल्लेखनीय सफलताएं मिलीं हैं, जो उत्साह बढ़ानेवाली हैं। उन्होंने कहा कि इस पुरस्कार के जरिये आईसीसी को मौका मिलता है कि वह उन अवसरों, कार्यों और लोगों को सामने लाये, जिन्होंने क्रिकेट के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है। इस वर्ष यह पुरस्कार छह वर्गों में दिये जायेंगे, जिनमें व्यक्तिगत योगदान पर भी फोकस किया जायेगा।

नामांकन क्षेत्रीय आधार पर स्वीकृत किये जायेंगे और इस बात पर ध्यान दिया जायेगा कि अपने क्षेत्र में अपनी विजयी पताका लहराने वाले व्यक्ति का वैश्विक स्तर पर क्या योगदान है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर 2014 है. दाखिल नामांकन के आधार पर आईसीसी 25 जनवरी 2014 तक क्षेत्रीय विजेताओं की घोषणा कर देगा। उसके बाद वैश्विक स्तर पर उसकी जांच की जायेगी। वैश्विक विजेताओं की घोषणा दो मार्च 2015 तक कर दी जायेगी।
सभी वैश्विक विजेताओं को एक क्रिकेट उपकरण भेंट स्वरूप उनके क्रिकेट अकादमी के लिए दिया जायेगा। साथ ही उन्हें पुरस्कार राशि भी दी जायेगी।

पुरस्कार निम्न वर्गों में दिया जायेगा
1. बेस्ट ओवरऑल क्रिकेट डेवलपमेंट प्रोग्राम : पुरस्कार राशि ($5,000)
2. लाइफटाइम सर्विस अवार्ड : पुरस्कार राशि ($2,000)
3. वोलिंटियर ऑफ द ईयर : पुरस्कार राशि ($2,000)
4. बेस्ट स्पिरिट ऑफ क्रिकेट इनिसिएटिव : पुरस्कार राशि ($2,000)
4.वूमेनस क्रिकेट बिहाइंड द सीन :पुरस्कार राशि ($2,000)
5. फोटो ऑफ द ईयर पुरस्कार राशि : ($1,000)
 
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें