BBL 2025-26 Final: एश्टन टर्नर (Ashton Turner) की कैप्टेंसी वाली पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) की टीम ने रविवार, 25 जनवरी को बिग बैश लीग 2025-26 के फाइनल में सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के खिलाफ 17.3 ओवर में 133 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 6 विकेट से मुकाबला जीता। जान लें कि पर्थ स्कॉर्चर्स ने छठी बार BBL का टाइटल जीता है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि BBL सीजन 15 का फाइनल पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया था जहां पर्थ स्कॉर्चर्स के कैप्टन एश्टन टर्नर ने ही टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। इसके बाद होना क्या था कैप्टन के फैसले को टीम के गेंदबाज़ों ने एक दम सटीक साबित किया और सिडनी सिक्सर्स की टीम को 20 ओवर में 132 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर डाला।
पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए डेविड पायने ने सबसे धमाकेदार गेंदबाज़ी की और अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा झाई रिचर्डसन ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट, महली बियर्डमैन ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट, और एरोन हार्डी ने 3 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट झटका।
बात करें अगर सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज़ों की तो स्टीव स्मिथ ने 13 गेंदों पर 24 रन, जोश फिलिप ने 24 गेंदों पर 24 रन , मोइसेस हेंरीक्वेस ने 27 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली। इन तीन खिलाड़ियों के अलावा सिडनी सिक्सर्स का कोई भी बल्लेबाज 20 से ज्यादा रन नहीं बना सका।
यहां से अब पर्थ स्कॉर्चर्स के सामने जीत हासिल करने के लिए 133 रनों का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए टीम के सलामी बल्लेबाज़ मिचेल मार्श ने एक छोर संभाला और 43 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के ठोककर 44 रनों की पारी खेली। उनके अलावा फिन एलन ने 22 गेंदों पर 36 रन और जोश इंगलिस ने 26 गेंदों पर नाबाद 29 रनों की पारी खेली। इन सभी के दम पर पर्थ स्कॉर्चर्स ने 17.3 ओवर में सिर्फ 4 विकेट के नुकसान पर 133 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 6 विकेट से मुकाबला जीता।
Also Read: LIVE Cricket Score
एक बार फिर बता दें कि पर्थ स्कॉर्चर्स ने छठी बार BBL टूर्नामेंट का टाइटल जीता है। इससे पहले उन्होंने साल 2013/14, साल 2014/15, साल 2026/17, साल 2021/22 और साल 2022/23 में ये खिताब जीता था।