यो- यो टेस्ट में फेल हुए अंबाती रायडू के लिए आई खुशखबरी, खुद को साबित करने के लिए मिलेगा दूसरा मौका

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
यो- यो टेस्ट में फेल हुए अंबाती रायडू के लिए आई खुशखबरी, खुद को साबित करने के लिए मिलेगा दूसरा मौका (Twitter)

19 जून। यो- यो टेस्ट में अंबाती रायडू फेल हो गए जिसके कारण वो अब इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा सकेंगे। आपको बता दें कि अंबाती रायडू ने आईपीएल 2018 में कमाल का परफॉर्मेंस कर भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई थी। दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

लेकिन अचानक से यो- यो टेस्ट में फेल हो जाने के बाद अंबाती रायडू भारतीय टीम से बाहर हो गए। ऐसे में भारत के पूर्व कोच और खिलाड़ी संदीप पाटिल ने यो- यो टेस्ट को लेकर एक खास बयान दिया है।

 

संदीप पाटिल ने कहा कि ' बोर्ड यो- यो टेस्ट को बहुत गंभीरता से ले रहा है। ऐसे में संदीप पाटिल ने कहा कि आखिर एक टेस्ट किसी खिलाड़ी के टीम में रहने या नहीं रहने का फैसला कैसे कर सकता है।

पूर्व चयनकर्ता संदीप पाटिल ने आगे कहा कि यो- यो टेस्ट में फेल होने वाले खिलाड़ियों को दूसरा मौका जरूर मिलना चाहिए।

संदीप पाटिल ने आगे कहा कि टेस्ट मैच में एक खिलाड़ी को साबित करने के लिए दो पारियां मिलती है ऐसे में यो- यो टेस्ट में फेल होना वाले खिलाड़ियों को भी दो मौका जरूर मिलने चाहिए।

संदीप पाटिल ने सीधे तौर पर बीसीसीआई के इस फैसले की आलोचना की है और कहा कि बीसीसीआई आधे घंटे के बाद कैसे किसी खिलाड़ी के करियर को लेकर इतना बड़ा फैसला कर सकता है।

बोर्ड को इस बारे में सोचना होगा और कुछ नए फैसले लेने होंगे वरना भारतीय टीम आने वाले समय में बेहतरीन खिलाड़ियों से हाथ धो बैठेगा।

गौरतलब है कि हाल ही में हुए यो- यो टेस्ट में मोहम्मद शमी, अंबाती रायडू और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी इस टेस्ट में फेल हो गए हैं।

19 जून को रोहित शर्मा का भी यो- यो टेस्ट होना है। देखने वाली बात होगी कि क्या रोहित यो- यो टेस्ट में पास हो पाएंगे या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें