IPL के इतिहास में इन खिलाड़ियों ने एक बार से ज्यादा जीता है ऑरेंज और पर्पल कप

Updated: Wed, Apr 21 2021 16:21 IST
Image Source: Google

साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन की शुरूआत हुई और तब से इसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों का जलवा बरकरार रहा है। इस टूर्नामेंट के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले को ऑरेंज कप और सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले को पर्पल कप से नवाजा जाता है। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हुए जिन्होंने एक से ज्यादा बार इस खिताब पर कब्जा किया है।

एक नजर उन खिलाड़ियों पर जिन्होंने एक बार से ज्यादा बार जीता है ऑरेंज और पर्पल कप।

डेविड वॉर्नर (ऑरेंज कैप)

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के ओपनर डेविड वॉर्नर तीन बार ऑरेंज कैप दी गई है। यह किसी भी खिलाड़ी के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा। उन्हें आईपीएल 2015 में पहली बार यह सम्मान हासिल हुआ था जब उन्होंने 14 मैचों में 562 रन बनाए थे। वॉर्नर ने एक बार फिरआईपीएल 2017 में ऑरेंज कैप पर कब्जा किया जब उन्होंने 641 रन बनाए थे। IPL 2019 में ऑस्ट्रेलियाई ने सिर्फ 12 मैच खेले लेकिन फिर भी उस सीजन में 692 रन बनाए।

भुवनेश्वर कुमार और ड्वेन ब्रावो (पर्पल कैप)

वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले ड्वेन ब्रावो और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार को अब तक के आईपीएल करियर में दो बार पर्पल कैप से सम्मानित किया जा चुका है।

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल के 2016 और 2017 सीजन में यह मुकाम हासिल किया है। कुमार ने आईपीएल 2016 में 17 मैचों में 23 विकेट लिए और अगले सत्र में भी उन्होंने अपनी फॉर्म को जारी रखा जहां उन्होंने सिर्फ 14 मैचों में 26 विकेट हासिल किया और दोबारा यह उपलब्धि हासिल की।

दूसरी ओर वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल 2013 में पर्पल कैप हासिल करने का कारनामा किया था। जब उन्होंने उस सत्र में 18 मैचों में कुल 32 विकेट हासिल किए। आईपीएल 2015 में भी ब्रावो ने अपने प्रदर्शन को जारी रखते हुए 16 मैचों में 26 विकेट हासिल किया और 
 

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें