दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन में बदलाव, जानिए
कोलकाता, 16 अप्रैल (| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में सोमवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
दिल्ली ने अपने पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी और इस मैच में उसकी कोशिश अपने विजयी क्रम को बरकरार रखने की होगी। वहीं कोलकाता को अपने पिछले दो मैचों में हार मिली है। उसकी कोशिश विजयी राह पर लौटने की होगी।
दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर हैं जिन्होंने दो बार कोलकाता को आईपीएल का खिताब दिलाया है। ऐसे में गंभीर के लिए यह रोचक मुकाबला होगा।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
कोलकाता ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। मिशेल जॉनसन के स्थान पर टॉम कुरैन को टीम में चुना गया है। वहीं दिल्ली ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है। क्रिस मौरिस बिमारी से वापस आ गए हैं। डेनियल क्रिस्टियन को बाहर जाना पड़ा है।
दिल्ली डेयरडेविल्स : गौतम गंभीर (कप्तान), जेसन रॉय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, क्रिस मौरिस, विजय शंकर, ग्लैन मैक्सवेल, शाहबाज नदीम, राहुल तेवतिया, ट्रेंट बोल्ट और मोहम्मद शमी।
कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, नितीश राणा, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, टॉम कुरैन, शिवम मावी, पीयूष चावला और कुलदीप यादव।