इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन, जानिए
31 अगस्त, (CRICKETNMORE) । 1 अगस्त और भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। अबतक आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच 117 मैच हुए हैं जिसमें 43 मैच में इंग्लैंड की टीम जीत हासिल करने में सफल रही है तो वहीं 25 टेस्ट मैच भारत की टीम जीत पाने में सफल रही है।
भारत - इंग्लैंड के बीच अबतक कुल 49 टेस्ट मैच ड्रा हुए हैं। गौरतलब है कि पहला टेस्ट मैच एजबेस्टन के क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इस मैदान पर दोनों टीम ने अबतक कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं और 5 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। यानि पहले टेस्ट मैच में रिकॉर्ड की बात करें तो इंग्लैंड की टीम का पलड़ा काफी भारी है।
आपको बता दें कि इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट मैच साल 2011 में खेला गया था जिसे इंग्लैंड की टीम ने भारत को एक पारी और 242 रनों से करारी शिकस्त दी थी।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन पर भी सभी की नजर होगी। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि किन - किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है।
इसके साथ - साथ ओपनिंग बल्लेबाजी को भी लेकर काफी जिज्ञासा का विषय बना हुआ है। भारत की टीम अपने मीडिल ऑर्डर पर भी ज्यादा फोकस कर सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि अबतक ना तो पुजारा और ना ही रहाणे ने अपना जलवा इंग्लैंड की धरती पर दिखा पाए हैं।
बात करें स्पिनरों की तो ये देखना काफी दिलचस्स होगा कि पहले टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को मौका मिलता है या नहीं। भुवी और बुमराह के चोटिल होने से उमेश यादव, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को बेहतरीन परफॉर्मेंस करनी होगी। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
आगे जाने संभावित प्लेइंग इलेवन►
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), करूण नायर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), मोईन अली , जेम्स एंडरसन , जानी बेयरस्टो , स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलेस्टर कुक, सैम कुरेन, कीटन जेनिंग्स, डेविड मलान, जेमी पोर्टर, आदिल राशिद और बेन स्टोक्स।
लाइव टेलीकास्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच दोपहर साढ़े 3 बजे से भारतीय समयनुसार देखा जा सकेगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट सीनी सिक्स और टेन 3 पर देख सकेंगे। इसके अलावा इंटरनेट पर सोनी लीव ऐप पर मैच का लाइव टेलीकास्ट फैन्स देख सकेंगे।