'प्लीज मुझे अंडरआर्म बॉल कीजिए, मुझसे रन नहीं बन रहे हैं।' जब पृथ्वी शॉ ने मोहम्मद कैफ से मांगी थी मदद

Updated: Mon, Mar 28 2022 16:12 IST
Image Source: Google

IPL सीजन 15 में Delhi Capitals की टीम ने Mumbai Indians को 4 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की है, लेकिन इसी बीच अब DC के पूर्व सपोर्ट स्टाफ के सदस्य Mohammad Kaif ने धाकड़ ओपनर Prithvi Shaw के बारे में एक मज़ेदार किस्सा शेयर किया है। दरअसल मोहम्मद कैफ ने बताया है कि जब साल 2019 में पृथ्वी शॉ के बल्ले से रन नहीं बन रहे थे तब इस बल्लेबाज़ ने उनसे किस तरह की अजीबो-गरीब मदद मांगी थी।

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ साल 2019 से 2021 तक दिल्ली कैपिटल्स के सपोर्ट स्टाफ के सदस्य थे, जिसके दौरान इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि साल 2019 के पहले हाफ तक डीसी के विस्फोटक बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ अपनी फॉर्म से जूझते नज़र आए थे। यहीं वजह थी कि इस खिलाड़ी ने एक बेहद ही अजीब रिच्यूल अपनाने का मन बना लिया था जिसका खुलासा अब कैफ ने किया है।

मोहम्मफ कैफ ने स्पोर्ट्स कीड़ा से बातचीत करते हुए बताया कि 'मैं तीन साल तक दिल्ली कैपिटल्स के साथ था और मैंने पृथ्वी के साथ काफी समय बिताया। वो मैच से पहले एक रिच्यूल किया करता था, जिसमें मैं उसे अंडरआर्म घुटनों के नीचे सीम गेंदबाज़ी करता था और वह उसे मेरी तरफ वापस मारता था।'

कैफ ने पृथ्वी के इस रिच्यूल के पीछे का खुलासा करते आगे कहा कि 'एक दिन मैं चाय पी रहा था, तब एक खिलाड़ी अंदर आया और उसने कहा कि पृथ्वी मेरा बाहर इंतजार कर रहा है। मैं भागते हुए बाहर गया और उससे पूछा क्या हुआ? तो उसने मुझे कहा कि प्लीज मुझे अंडरआर्म बॉल कीजिए, मुझसे रन नहीं बन रहे हैं। मैं इस रिच्यूल को एक बार फिर स्टार्ट करना चाहता हूं।' शॉ की इस रिक्वेस्ट के बाद कैफ ने उन्हें 10-12 बॉल किए, ताकि वो लय में आ सके।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि इस रिच्यूल के बाद असल में पृथ्वी शॉ ने अपने बल्ले से जलवे बिखेरे थे और बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता के खिलाफ 99 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके बाद मोहम्मद कैफ ने भी पृथ्वी को ये रिच्यूल जारी रखने की सलाह दे डाली थी।

ये भी पढ़े: 'ये बुमराह-वुमराह क्या करेगा?', विराट ने यॉर्कर किंग को टीम में लेने से कर दिया था इंकार

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें