Yuvraj Singh को मिला धोखा... घर से मोटा कैश और ज्वेलरी ले उड़े चोर
भारतीय टीम के महान ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के साथ धोखा हुआ है और उनके पंचकुला के एमडीसी सेक्टर 4 स्थित आवास से नकदी और ज्वेलरी की चोरी का मामला सामने आया है। माना जा रहा है कि युवराज के घर से 75 हजार रुपये की नकद और अन्य सामान की चोरी हुई है जिसमें ज्वेलरी भी शामिल है।
युवराज की मां ने दर्ज करवाई रिपोर्ट
युवराज सिंह की माता शबमन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह सितंबर 2023 से गुड़गांव में उनके दूसरे आवास पर रह रही थी। इसके बाद जब वो 5 अक्टूबर 2023 को अपने एमडीसी आवास लौटी तब उन्हें पता चला कि उनकी अलमारी से लगभग 75,000 रुपये की ज्वेलरी और अन्य सामान गायब है। यही वजह है उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
मां शबनम को इन पर है शक
युवराज की माता शबनम सिंह ने अपने घर पर काम करने वाले दो सहायकों पर चोरी का संदेह जताया है। उनका कहना है कि हाउसकीपिंग स्टाफ ललिवा देवी और रसोइया सिलदार पाल ने अचानक काम छोड़ दिया है। वो दिवाली से ही गायब है जिस वजह से युवराज सिंह की मां को उन पर चोरी का शक हुआ है। हालांकि अब तक हुई जांच में इस चोरी से जुड़ा कोई भी सबूत नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग के घर पर चोरों का हमला, ड्राइव-वे में खड़ी कार लेकर हुए फुर्र
Also Read: Live Score
आपको ये भी बता दें कि हाल ही में सिर्फ युवराज सिंह ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के घर पर भी चोरी हुई थी। सौरव गांगुली के घर से उनका फोन ही चोरी कर लिया गया था जिसमें कई अहम और पर्सनल जानकारी मौजूद थी। हाल ही में पिछले साल भारत में खेले गए 50 ओवर वर्ल्ड कप के दौरान भारत पाकिस्तान मैच में बॉलीवुड एक्टर उर्वशी रौतेला का 24 कैरेट गोल्ड का IPhone फी चोरी हुआ था।