VIDEO: क्रिकेटर को मिली दर्दनाक मौत, रोड एक्सीडेंट का वीडियो हुआ वायरल

Updated: Sun, Aug 24 2025 11:04 IST
Image Source: Google

जम्मू-कश्मीर के पुंछ के एक होनहार क्रिकेटर फ़रीद खान की एक दुखद सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनके एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि इस युवा खिलाड़ी की बाइक चलाते समय अचानक खुले कार के दरवाज़े की चपेट में आने से मौत हो गई।

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, ये घटना उस समय हुई जब फ़रीद स्थानीय सड़क पर अपने दोपहिया वाहन से जा रहे थे। किनारे खड़ी एक कार ने बिना किसी चेतावनी के अपना दरवाज़ा खोल दिया और सीधे उनकी सामने से आ रही मोटरसाइकिल उस दरवाजे से टकरा गई। अचानक हुई टक्कर से फ़रीद अपनी बाइक से गिर गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और दुख की बात है कि उनकी मृत्यु हो गई।

फरीद की मौत से पूरा पुंछ सदमे में है, लोगों ने एक प्रतिभाशाली युवा एथलीट को खो दिया, ऐसे में कई लोगों को उम्मीद है कि ये त्रासदी भविष्य में दूसरों की सुरक्षा के लिए बेहतर सड़क सुरक्षा उपायों के लिए एक चेतावनी का काम करेगी। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

वहीं, इस हफ़्ते की शुरुआत में सरे के एशर स्थित वेट्रोज़ सुपरमार्केट में पूर्व सरे क्रिकेटर डंकन पॉलीन की पत्नी की भी अचानक गिरकर दुखद मृत्यु हो गई। इस अचानक और अप्रत्याशित क्षति ने 64 वर्षीय पूर्व ऑलराउंडर को पूरी तरह से स्तब्ध कर दिया है। 46 वर्षीय वियाडा पॉलीन बुधवार शाम को किराने का सामान खरीद रही थीं, तभी ये घटना घटी।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें