VIDEO: प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ा करुण नायर का सपना, फाइनल में खतरनाक गेंद पर किया क्लीन बोल्ड

Updated: Sun, Jan 19 2025 11:30 IST
Image Source: Google

मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली कर्नाटक क्रिकेट टीम ने वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 संस्करण के फाइनल में विदर्भ को 36 रनों से हराकर अपना रिकॉर्ड पांचवां खिताब जीत लिया। कर्नाटक की जीत में आर. स्मरण ने अहम भूमिका निभाते हुए अपना दूसरा लिस्ट ए शतक जड़ा। वहीं, विदर्भ को अपने कप्तान करुण नायर से कप्तानी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो फाइनल में नाकाम रहे।

पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रहे करुण नायर ने फाइनल में भी अच्छी शुरुआत की थी और ऐसा लग रहा था कि वो कर्नाटक के खिलाफ भी एक बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन तभी उनका सामना प्रसिद्ध कृष्णा से हो गया और विदर्भ का ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया। कृष्णा ने नायर को 27 रनों पर बोल्ड करके कर्नाटक को मैच में बहुत आगे कर दिया।

ये 15वें ओवर की आखिरी गेंद थी जिसका नायर के पास कोई जवाब नहीं था। कृष्णा की ये खतरनाक गेंद नायर के डिफेंस को भेदते हुए स्टंप्स में जा घुसी और वो बोल्ड हो गए। बोल्ड होने के बाद नायर की निराशा भी देखने लायक थी क्योंकि उन्हें पता था कि उनके आउट होने के बाद विदर्भ की जीत बहुत मुश्किल थी। उनके विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली कर्नाटक ने सात मैचों में से सिर्फ़ एक हार के साथ ग्रुप चरण समाप्त किया था। इसके बाद कर्नाटक ने नॉकआउट में बड़ौदा और हरियाणा को हराकर विदर्भ के खिलाफ़ खिताबी भिड़ंत की, जो पांच साल से ज़्यादा समय में उनका पहला फ़ाइनल था। इसके बाद 5 बार की चैंपियन ने अजेय विदर्भ को हराकर खिताब जीता। कर्नाटक ने पहली बार 2013-14 सीज़न में टूर्नामेंट जीता और अगले साल अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया। उनका तीसरा खिताब 2017-18 सीज़न में आया, जिसमें अग्रवाल बल्लेबाजी चार्ट में सबसे आगे थे, जबकि पडिक्कल 2019-20 सीज़न में तमिलनाडु को हराकर कर्नाटक की चौथी जीत के दौरान सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे। कर्नाटक के अलावा, केवल तमिलनाडु (3), मुंबई (2) और सौराष्ट्र (2) ने इस अवधि के दौरान कई खिताब जीते हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें