CSKvsSRH: हैदराबाद से पिछली हार का बदला लेने उतरेंगे धोनी के धुरंधर,जानें संभावित प्लेइंग XI
चेन्नई, 23 अप्रैल (CRICKETNMORE)| चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। चेन्नई को रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों एक रोमांचक मुकाबले में एक रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था।
चेन्नई को 2018 के बाद से पहली बार लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों के बीच पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत हासिल की थी। धोनी चोटिल होने के कारण उस मैच में नहीं खेल पाए थे।
बेंगलोर से मिले 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने 28 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे। लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 48 गेंदों पर पांच चौके और सात छक्कों के सहारे नाबाद 84 रन बनाकर मैच रोमांचक बना दिया था। टीम को एक गेंद पर दो रन बनाने थे लेकिन वह इससे चूक गईं।
चेन्नई की इस सीजन में 10 मैचों में यह तीसरी हार है। टीम अभी भी 14 अंकों के साथ तालिका में चोटी पर कायम है।
चेन्नई बेशक अपने घर में खेलेगी टीम के लिए हैदराबाद की चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा।
हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी है और उस जीत से टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है।
दोनों टीमें बुधवार को जब पिछले मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ी थी तो हैराबाद ने चेन्नई को पांच विकेट से हराया था और टीम के ऊपर उस हार का भी मनोवैज्ञानिक दबाव होगा।
दूसरी तरफ, हैदराबाद के पास अपने स्टार जोड़ी डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की सेवाएं लेने का यह आखिरी मौका होगा। ये दोनों बल्लेबाज इस मैच के बाद अपनी-अपनी विश्व कप टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
दोनों बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन का अंदाजा इसी आंकड़े से लगाया जा सकता है कि इस जोड़ी ने लीग के इस सीजन के अबतक के नौ मैचों में 733 रन बनाए हैं।
हालांकि टीम को अब उनकी कमी खलेगी। बेयरस्टो इस मैच के बाद इंग्लैंड की विश्व कप टीम में शामिल होने के लिए स्वदेश लौट जाएंगे और उसके बाद टीम को उनकी सेवाएं नहीं मिलेगी।
वहीं, दूसरी तरफ वार्नर भी आईपीएल के आखिरी चरण में आकर हैदराबाद का साथ छोड़ देंगे और आस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
वार्नर लीग के इस सीजन में नौ मैचों में 517 रनों के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं। बेयरस्टो भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं है और वह भी इतने ही मैचों में 445 रनों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं।
दोनो बल्लेबाजों ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हुए मैच में 131 रन की साझेदारी कर टीम को नौ विकेट से शानदार जीत दिलाया था।
हैदराबाद इस समय नौ मैचों में पांच जीत और चार हार के साथ 10 अंकों की बदौलत चौथे नंबर पर है।
टीमें (सम्भावित) :
चेन्नई : अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, दीपक चहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, फाफ डु प्लेसिस।
हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार , केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, दीपक हुड्डा, शहबाज नदीम, यूसुफ पठान, राशिद खान, संदीप शर्मा, विजय शंकर।