पृथ्वी शॉ को मिला विराट कोहली का साथ, बल्ले पर मिला ऑटोग्राफ !
28 नवंबर। सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में सुपर लीग स्टेज में 27 नवंबर को पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई की टीम को 22 रनों से जीत मिली। इस जीत में पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर और सूर्य कुमार यादव ने धमाकेदार पारी खेली।
एक तरफ जहां पृथ्वी शॉ 27 गेंद पर 53 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं दूसरी ओर श्रेयस अय्यर 40 गेंद पर 80 रन बनाए। इसके साथ - साथ सूर्य कुमार यादव ने 35 गेंद पर 80 रनों धमाकेदार पारी खेली।
इस मैच में जहां श्रेयस अय्यर और सूर्य कुमार यादव की पारी चर्चा का विषय रही तो वहीं दूसरी ओर पृथ्वी शॉ को बल्ले पर विराट कोहली का ऑटोग्राफ भी फैन्स के बीच चर्चा का विषय बना रहा। खासकर कोहली ने पृथ्वी शॉ के लिए एक खास मैसेज भी लिखा था।
बैन से बाद वापसी करते हुए पृथ्वी शॉ ने सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 में 3 अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया है।