IPL 2020: पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार पारी से रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा तीन खिलाड़ियों का रिकॉर्ड

Updated: Fri, Sep 25 2020 21:23 IST
Image Credit: BCCI

दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने चन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। पृथ्वी ने 43 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 64 रन की पारी खेली।

पृथ्वी ने इस पारी में इतिहास रच दिया। यह उनके आईपीएल के करियर का पांचवां अर्धशतक है। इसके साथ ही वह आईपीएल में 21 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा अर्धशतक या उससे बड़ी पारी खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 

इस मामले में उन्होंने संजू सैमसन, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ा। इन तीनों बल्लोबाजों ने 21 साल से कम की उम्र में आईपीएल में 4 अर्धशतक लगाए थे। 

इस मामले में पहले नंबर पर पृथ्वी की टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत है। दिल्ली के लिए खेलते हुए ऋषभ पंत ने 21 साल की उम्र से पहले 9 बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें