पृथ्वी शॉ का बुरा वक्त नहीं हो रहा खत्म, ऑक्शन में अनसोल्ड और अब 0 पर हो गए आउट

Updated: Thu, Nov 28 2024 13:00 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे युवा ओपनर पृथ्वी शॉ के लिए फिलहाल कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। कभी भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी करने वाले पृथ्वी इस समय मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं। पृथ्वी की किस्मत उनसे कितनी नाराज़ चल रही है, इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि एक समय सभी टीमों की पसंद रहने वाले शॉ को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।

ऑक्शन में ना खरीदे जाने के बाद हर किसी की निगाहें इस बात पर थी कि पृथ्वी इस अपमान का बदला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में कैसे लेते हैं लेकिन बल्ले से भी पृथ्वी का बुरा दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मुंबई और महाराष्ट्र के बीच खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 54वें मैच में शॉ तीन गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए।

CSK के तेज़ गेंदबाज़ मुकेश चौधरी का सामना करते हुए शॉ लेग साइड में कैच आउट हो गए। बिना खाता खोले आउट होने के बाद शॉ का रिएक्शन सारी कहानी बयां कर रहा था कि वो अपने आप से कितना नाखुश थे। एक ऐसा खिलाड़ी जो पहले ही बुरे वक्त से गुजर रहा हो, उसका खाता भी ना खोल पाना एक और कड़वी गोली थी। पृथ्वी के फैंस इसी उम्मीद में बैठे हैं कि वो जल्द से जल्द अपने बल्ले से अपने आलोचकों को जवाब दें।

दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कोच रिकी पोंटिंग ने भी शॉ के संघर्ष पर अपनी निराशा व्यक्त की। अब पंजाब किंग्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा, पोंटिंग ने कहा कि शॉ उन सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके साथ उन्होंने कभी काम किया है। हालांकि, उन्होंने संकेत दिया कि हो सकता है कि अनुशासन की कमी के कारण शॉ का ग्राफ नीचे आया है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पोंटिंग ने शॉ के बारे में बोलते हुए कहा, "दुखद। आप जानते हैं, पृथ्वी, मैं अब भी कहता हूं कि वो सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी है जिसके साथ मैंने कभी काम किया है। वो नीलामी में बिना बिके रह जाता है और फिर एक्सेलेरेटर में भी वापस नहीं आता है और यहां बहुत सारी टीमें हैं जो उस पर नज़र रख रही हैं। वो नहीं खेल रहा है। लेकिन जैसा कि मैंने कहा, खेल आपको पकड़ लेता है। तो, हां, मुझे लगता है। हां, आप बस इतना ही कह सकते हैं।" 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें