पृथ्वी शॉ ने T20I डेब्यू पर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, भारतीय इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा

Updated: Mon, Jul 26 2021 10:34 IST
Cricket Image for पृथ्वी शॉ ने T20I डेब्यू पर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, भारतीय इतिहास में दूसरी बार हुआ (Image Source: Google)

भारत के ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने रविवार (25 जुलाई) को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अपना डेब्यू मैच खेल रहे पृथ्वी मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए।  दुष्मंथा चमीरा ने बेहतरीन गेंद पर पृथ्वी को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इसके साथ ही पृथ्वी टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू में पहली गेंद पर आउट होने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ऐसा सिर्फ केएल राहुल के साथ हुआ था। राहुल साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेले गए डेब्यू टी-20 मैच में अपनी पारी की पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे। 

बता दें कि पृथ्वी ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म दिखाया था। हालांकि वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे लेकिन 3 मैचों में 125 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए हैं।

पृथ्वी के शानदार फॉर्म को देखते हुए सिलेक्टर्स ने उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है। 

गौरतलब है कि पहले टी-20 में भारत ने मेजबान श्रीलंका को 38 रनों से मात दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव (50) और कप्तान शिखर धवन (46) की पारियों की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका 18.3 ओवरों में 126 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। मेजबान टीम के लिए चरिथ असलंका ने सर्वाधिक 44 रन बनाए।  
  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें