पृथ्वी शॉ क्रिकेट के मैदान पर लौटे, इस बड़े टूर्नामेंट से करेंगे दोबारा वापसी

Updated: Fri, Feb 15 2019 14:50 IST
© IANS

15 फरवरी,(CRICKETNMORE)। चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने वाले टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने मैदान पर वापसी कर प्रैक्टिस शुरू कर दी है। टेस्ट सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच के दौरान पृथ्वी का टखना मुड़ गया था, जिसके चलके वह पिछले 2 ढाई महीन से क्रिकेट से दूर हैं।

भारत के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बेंगलौर स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में नेट्स में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की। 

पृथ्वी शॉ ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, “मुझे दुख हुआ था,ऑस्ट्रेलिया के क्वालिटी गेंदबाजी अटैक के सामनें खेलने का मेरा पास ये अच्छा मौका था।” 

पृथ्वी ने आगे कहा, “ लेकिन कुछ चीजें हमारे हाथ में नहीं होती। अब अपनी लय और विश्वास हासिल करने के लिए मेरी नजरे मुश्ताक अली ट्रॉफी पर हैं।”

बता दें कि पृथ्वी ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट मे खेले गए पहले टेस्ट मैच में डेब्यू कर 134 रन की पारी खेली थी। 18 साल 10 महीने 25 दिन की उम्र में शतक जड़ वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक मारने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें