ICC ने जारी की ताजा टेस्ट रैकिंग, पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत इस नंबर पर पहुंचे

Updated: Mon, Oct 15 2018 15:08 IST
prithvi shaw (Google Search)

15 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज के समापन के बाद आईसीसी ने टेस्ट बल्लेबाजों और गेंदबाजों की ताजा रैकिंग जारी की है। जिसमें भारत की सीरीज में अहम रोल निभाने वाले युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत ने कमाल किया है। 

डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने के बाद शॉन रैकिंग में 73वें नंबर पर पहुंच गए थे, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में 70 और नाबाद 33 रन की पारी खेलने के बाद वह 60वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं दोनों टेस्ट मैचों में 92-92 रन की पारी खेलने वाले पंत 23 स्थान के फायदे के साथ रैकिंग में 62वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस सीरीज के शुरू होने से पहले वह 111वें नंबर पर थे। आंकड़ों के आइने में: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाला बल्लेबाज

वहीं हैदराबाद टेस्ट मैच में 10 विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव चार स्थान के फायदे के साथ 25वें नंबर पर पहुंच गए हैं। 

भारत के खिलाफ पहली में पांच विकेट हासिल करने वाले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने भी करियर की बेस्ट रैकिंग हासिल की है। वह 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें