IND vs SA ODI: टूट गए हैं पृथ्वी, चयनकर्ता बार-बार कर रहे हैं इग्नोर; वनडे सीरीज में भी नहीं दिया मौका

Updated: Mon, Oct 03 2022 13:42 IST
Prithvi Shaw

22 साल के विस्फोटक बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं। बीते समय में चयनकर्ताओं ने उन्हें काफी इग्नोर किया है। हाल ही में सेलेक्टर्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया, लेकिन इस टीम में भी कई सारे सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिए जाने के बावजूद पृथ्वी शॉ को जगह नहीं मिल सकी है। अब बल्लेबाज़ की तरफ से भी रिएक्शन देखने को मिला है।

पृथ्वी शॉ ने अपने इंस्टाग्राम पर भारतीय टीम का ऐलान किए जाने के बाद एक स्टोरी शेयर की। उन्होंने लिखा, 'उनके शब्दों पर भरोसा मत करना। उनके एक्शन पर करना। क्योंकि उनके एक्शन यह साबित करेंगे कि क्यों शब्द मीनिंगलेस हैं।' 22 साल के पृथ्वी शॉ की इंस्टग्राम स्टोरी से यह साफ झलक रहा है कि वह काफी दुखी हैं। हालांकि उन्होंने अपनी स्टोरी में किसी का भी नाम लिखा है।

बता दें कि पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मुकाबला साल 2021 में खेला था जिसके बाद से वह टीम में वापसी करने में नाकाम रहे हैं। ऐसा नहीं है कि पृथ्वी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं या फिर रन नहीं बना पा रहे, लेकिन इसके बावजूद चयनकर्ताओं उन्हें पूरी तरह इग्नोर करते दिखे हैं। इंडिया की बी टीम में भी पृथ्वी का चुनाव नहीं किया जा रहा है।

गौरतलब है कि इस 22 साल के बल्लेबाज़ का आईपीएल सीज़न भी काफी अच्छा गया था। उन्होंने आईपीएल में 10 मुकाबले खेले जिसके दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152.97 का रहा और उनके बल्ले से कुल 283 रन निकले। हाल ही में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ वनडे मैच में उन्होंने 77 रन जड़े थे, वहीं दिलीप ट्रॉफी में भी उन्होंने अच्छी पारी खेली थी। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि चयनकर्ता भविष्य में पृथ्वी को टीम का हिस्सा बनाते हैं या नहीं।

Also Read: Live Cricket Scorecard

भारतीय टीम : शिखर धवन(कप्तान), श्रेयस अय्यर(उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटिदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन(विकेटकीपर), संजू सैमसन(विकेटकीपर), शहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें