4 खिलाड़ी जिन्हें करना होगा तैयार, जितवा सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024

Updated: Sat, Nov 12 2022 12:41 IST
Prithvi Shaw

टी20 वर्ल्ड कप 2007 की चैंपियन भारत 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार गई। टीम इंडिया का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना एक बार फिर टूटा ऐसे में अब साल 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया में ये 4 नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं।

पृथ्वी शॉ: बतौर सलामी बल्लेबाज भारतीय टीम मैनेजमेंट पृथ्वी शॉ को तैयार कर सकते हैं। 23 साल के पृथ्वी शॉ तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले इस खिलाड़ी ने आईपीएल में भी अपनी प्रतिभा को साबित किया है। आईपीएल में पृथ्वी शॉ का स्ट्राइक रेट 147.45 का है।

उमरान मलिक: युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के स्कवॉड में शामिल हो सकते हैं। उमरान मलिक लगातार 150 kph की रफ्तार से तेज गति से गेंद फेंकते हैं। वेस्टइंडीज और अमेरिका में उनकी तेज गति भारतीय टीम के लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकती है।

संजू सैमसन: दिनेश कार्तिक का नीली जर्सी में सफर लगभग-लगभग खत्म हो चुका है। ऋषभ पंत खुदको टी-20 इंटरनेशनल में फिट नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट 2024 वर्ल्ड कप के लिए संजू सैमसन को तैयार करता है और उनपर भरोसा जताता है तो फिर टीम इंडिया के लिए बेहतर परिणाम आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिनको ना खिलाकर रोहित शर्मा से हुई भूल, हार गए वर्ल्डकप

रवि बिश्नोई: आर अश्विन लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया में वापसी करेंगे इस बात की संभावना तकरीबन ना के बराबर है। रवि बिश्नोई को अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के परपस से तैयार किया जाता है तो फिर चौंकाने वाले परिणाम देखने को मिल सकते हैं। रवि बिश्नोई में ना केवल विकेट लेने की क्षमता है बल्कि बल्लेबाजों को उनके खिलाफ रन बनाने में भी काफी ज्यादा दिक्कत होती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें