Ranji Trophy: पृथ्वी शॉ,अंजिक्य रहाणे ने ठोका अर्धशतक,मुंबई ने पहले दिन बनाए 362/8

Updated: Mon, Dec 09 2019 23:30 IST
IANS

वड़ोदरा, 9 दिसम्बर | मुंबई ने ओपनर पृथ्वी शॉ सहित अपने चार बल्लेबाजों के अर्धशतक की मदद से यहां जारी रणजी ट्रॉफी-2019-20 सीजन के राउंड 1 के एलीट ग्रुप-ए और बी- मैच में बड़ौदा के खिलाफ पहले दिन सोमवार को अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 362 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। 

मुंबई की ओर से शॉ ने 62 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के की मदद से 66, अजिंक्य रहाणे ने 145 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 79, शम्स मुलानी ने 94 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 56 और शार्दुल ठाकुर ने 63 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली। उनके अलावा शुभम रंजाने ने 36 और जोय गोकुल बिस्ता ने 18 रन बनाए।

स्टंप्स के समय शशांक अर्टाडे पांच रन बनाकर मुलानी के साथ नाबाद लौटे।

बड़ौदा की ओर से भार्गव भट्ट ने तीन, अभिमन्यु राजपूत और यूसुफ पठान ने दो-दो जबकि कप्तान क्रुणाल पांड्या ने एक विकेट लिया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें