31 साल की उम्र में किस्मत हुई मेहरबान, 100 मैचों में एड़ियां घिसी फिर खुला टीम इंडिया का दरवाजा

Updated: Tue, Dec 14 2021 11:45 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम को काफी बड़ा झटका लगा जब भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा चोटिल होकर सीरीज बाहर हो गए। टेस्‍ट टीम के उपकप्‍तान रोहित शर्मा मुंबई में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं।

यही वजह है कि बीसीसीआई ने अब रोहित शर्मा की जगह 31 साल के प्रियांक पांचाल को साउथ अफ्रीका भेजने का फैसला किया है।  प्रियांक पांचाल साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ हाल ही में खत्‍म हुई चार दिवसीय मैचों की सीरीज में इंडिया ए टीम के कप्‍तान भी थे।  प्रियांक पांचाल को अभी तक अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में डेब्‍यू का मौका नहीं मिला है लेकिन उन्‍होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 13 साल पहले 2008 में ही डेब्‍यू कर लिया था। 

 प्रियांक पांचाल ने 3 नवंबर 2008 को सौराष्‍ट्र के खिलाफ गुजरात की ओर से अपना प्रथम श्रेणी डेब्‍यू किया था। दाएं हाथ का ये बल्‍लेबाज, दाएं हाथ से मीडियम पेस बॉलिंग भी करने में सक्षम है। प्रियांक ने नवंबर 2016 में गुजरात के लिए रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्‍लेबाज बने थे।  इसके अगले ही महीने पांचाल किसी एक रणजी सीजन में 1000 से ज्‍यादा रन बनाने वाले गुजरात के पहले बल्‍लेबाज भी बने। 

प्रियांक पांचाल ने अपने डोमेस्टिक करियर में 100 प्रथम श्रेणी मैचों में 45.52 के औसत से 7011 रन बनाए हैं। इनमें 24 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्‍होंने 75 लिस्‍ट ए मैच भी खेले हैं, जिनमें उनके बल्‍ले से 40.19 की औसत से 5 शतकों और 18 अर्धशतकों की मदद से 2854 रन निकले हैं।  

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम इंडिया इस प्रकार है :- विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रियांक पांचाल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें