चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संभावित भारतीय टीम की घोषणा, गंभीर की वापसी तो रहाणे टीम से बाहर
भारत के फैन्स के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी आई है कि 8 मई को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो जाएगी। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में किन खिलाड़ियों के साथ भारत इंग्लैंड रवाना हो सकती है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
ओपनर के लिए रोहित और गंभीर हो सकते हैं चयनकर्ताओं की पहली पसंद
रोहित शर्मा
इसमें कोई शक नहीं की ओपनर की जिम्मेदारी रोहित शर्मा निभाएगें। आईपीएल 2017 में रोहित शर्मा ने मैदान पर रूककर खेलने की रणनीति अपनाई थी। रोहित शर्मा खुद को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार कर रहे थे। इस आईपीएल में रोहित शर्मा में अबतक 11 मैच में 183 रन बनाए हैं। हालांकि रोहित जबरदस्त फॉर्म में नहीं दिखे लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित से काफी उम्मीद है।
गौतम गंभीर
केएल राहुल के चोटिल होने से और आईपीएल में गंभीर का जबरदस्त परफॉर्मेंस उनको चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट मिल सकता है। आईपीएल 2017 में गंभीर जबरदस्त फॉर्म में दिखे हैं। अबतक गंभीर ने 12 मैच में 411 रन बना डाले हैं जिससे उनके फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है।
हालांकि गौतम गंभीर टीम में चुने जाने को लेकर उपयुक्त ऑप्शन हैं लेकिन विदेशी धरती पर गंभीर का औसत परफॉर्मेंस उनके सपने पर पानी फेर सकता है। इंग्लैंड में गंभीर ने केवल 4 वनडे मैच खेले हैं और 113 रन बनाए हैं। जिसमें 1 अर्धशतक और एक मैच में 47 रन की पारी खेली थी ऐसे में देखना होगा क्या चयनकर्ता गंभीर के वर्तमान फॉर्म पर यकिन कर उनको चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट देते हैं या नहीं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
धवन को मिल सकता है चांस
ओपनर के तौर पर गंभीर के अलावा धवन की भी वापसी टीम इंडिया में हो सकती है। आईपीएल 2017 में धवन फॉर्म में वापसी करते हुए दिखाई दिए हैं। अबतक धवन ने 125.51 की स्ट्राइक रेट से 369 रन बनाए हैं। इस फॉर्म के सहारे धवन अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।
राहणे का फॉर्म खराब, संजू सैमसन नए चेहरे के रूप में टीम में कर सकते हैं वापसी
रहाणे का फॉर्म खराब है ऐसे में चयवकर्ता युवा खिलाड़ी की तरफ देख सकते हैं। आईपीएल 2017 में संजू सैमसन ने 11 मैच में 374 रन बनाए हैं तो वहीं रहाणे केवल 12 मैच में 248 रन ही बना पाए हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
कोहली को दिखाना होगा दम
भले ही आईपीएल 2017 में कोहली नहीं चले लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तान कोहली से सभी को काफी उम्मीदें हैं। कोहली ने आईपीएल 2017 में 9 मैच में 250 रन बनाए हैं।
युवराज सिंह और धोनी संभालेगें मीडिल ऑर्डर
चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार फिर धोनी और युवी का जलवा देखने को मिलेगा।
युवी का फॉर्म आईपीएल में 2017 में औसत से अच्छा रहा है तो वहीं धोनी कोई खास कमाल अभी तक नहीं दिखा पाए हैं लेकिन चैंपिंयंस ट्रॉफी में धोनी और युवराज की जोड़ी असरदार साबित होगी।
मनीष पांडे
आईपीएल 2017 में मनीष पांडे ने अच्छा खेल दिखाया है। अब तक पांडे ने 12 मैच में 341 रन बनाए हैं। इंग्लैंड में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पांडे के चयन पर मोहर लग सकती है।
हार्दिक पांडे
ऑलराउंडर के लिए चयनकर्ता हार्दिक पांड्या के तरफ देख सकते हैं। आईपीएल 2017 में अपनी बल्लेबाजी से पांड्या ने कमाल किया है तो वहीं गेंदबाजी से भी हार्दिक सही समय पर विकेट चटका सकते हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
अश्विन, जडेजा और युजवेंद्र चहल स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल होगें
अश्विन और जडेजा का चुना जाना बिल्कुल तय है तो वहीं युजवेंद्र चहल को भी चयनकर्ता मौका दे सकते हैं।
तेज गेंदबाजी की भूमिका उमेश यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह होगें चयनकर्तोओं की पसंद
तीनों तेज गेंदबाज इस समय अपने शानदार फॉर्म में हैं। मोहम्मद शमी चोट से उबरने के बाद आईपीएल में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में यकिनन भारत के पास तेज गेंदबाजों की शानदार जोड़ी होगी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप