PSL 2021: क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने लाहौर कलंदर्स को 18 रनों से दी मात, प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी जिंदा

Updated: Wed, Jun 16 2021 15:19 IST
Image Source: Google

जेक वेदरल्ड (48 रन) और उस्मान शिनवारी (3/32)  के दम पर क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने अबू धाबी में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में लाहौर कलंदर्स को 18 रनों से हरा दिया। क्वेटा के 158 रनों के जवाब में लाहौर की टीम 18 ओवरों में 140 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही क्वेटा ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी क्वेटा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। ओपनिंग बल्लेबाज जेक वेदरल्ड ने सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान सरफराज अहमद ने नाबाद 34 रन और आजम खान ने 33 रनों की पारी खेली।

लाहौर के लिए जेम्स फॉल्कर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए, वहीं मोहम्मद हफीज और राशिद खान ने 1-1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर टीम की शुरूआत खराब रही और 47 रन के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट गए। टिम डेविड ने 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से कोई साथ नहीं टिका। डेविड ने अपनी 27 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 3 छक्के जड़े। अंत में जेम्सर फॉल्कनर (नाबाद 12), शाहीन अफरीदी (12) और हारिस राउफ (19) ने छोटी-छोटी पारियां खेलकर हार के अंतर को कम किया। 

शिनवारी और शहजाद के अलावा क्वेटा के लिए मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद नवाज ने 2-2 विकेट चटकाए।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें