VIDEO : कॉलिन मुनरो ने मारा गगनचुंबी छक्का, स्टेडियम की छत पर गिरी गेंद
Colin Munro Big Six in PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के चौथे मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने कराची किंग्स को 4 विकेट से हराकर जीत हासिल कर ली। इस मैच में इस्लामाबाद के लिए जीत के हीरो रहे न्यूजीलैंड के ताबड़तोड़ खिलाड़ी कॉलिन मुनरो, जिन्होंने 58 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। मुनरो ने कराची किंग्स के गेंदबाजों पर बिल्कुल भी रहम नहीं दिखाया और सिर्फ 28 गेंदों में 58 रन बना दिए।
इस दौरान मुनरो के बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के भी देखने को मिले। इन 4 छक्कों में एक छक्का ऐसा था जो काफी लंबा था और गेंद मुनरो के बल्ले से लगने के बाद स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी। मुनरो के बल्ले से ये छक्का 7वें ओवर की चौथी गेंद पर देखने को मिला जब जेम्स फुलर ने शॉर्ट गेंद डाली और मुनरो ने मिड विकेट के ऊपर से एक लंबा छक्का जड़ दिया।
मुनरो के बल्ले से जो आवाज आई उसने ये बता दिया कि ये गेंद स्टेडियम के बाहर ही जाने वाली है। उनके इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए और जब इस्लामाबाद की टीम 174 रनों का पीछा करने उतरी तो उन्हें ज्यादा मुश्किल नहीं हुई और उन्होंने इस लक्ष्य को 18.2 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
मुनरो को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। इस्लामाबाद के लिए मुनरो के अलावा रासी वैन डेर डुसेन ने 25 गेंदों में 31 और विकेटकीपर आज़म खान ने 28 गेंदों में 44 रनों का योगदान दिया। इस मैच में कराची के लिए मोहम्मद आमिर ने भी दो विकेट लिए लेकिन मुनरो एंड कंपनी के आगे बाकी गेंदबाज बेअसर साबित हुए और कराची को हार का सामना करना पड़ा।