PSL 6 QLF: सोहेल तनवीर और इमरान ताहिर की घातक गेंदबाजी, मुल्तान ने इस्लामाबाद को 31 रनों से हराया

Updated: Tue, Jun 22 2021 08:55 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन के क्वालीफायर मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 31 रनों से हरा दिया।

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान की टीम ने शोएब मकसूद के 59 रन(7 चौके और 3 छक्के), जॉनसन चार्ल्स के 41 रन(3 चौके और 3 छक्के और खुश्दिल शाह के 22 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 42 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए।

इस्लामाबाद की टीम की ओर से फहीम अशरफ और शादाब खान ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट चटकाए। इसके अलावा अकीफ जावेद ने एक विकेट अपने नाम किया।

181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद की शुरुआत खराब रही और टीम के 3 विकेट 14  रन पर ही गिर गए। हालांकि ओपनर उस्मान ख्वाजा एक तरफ से टिके हुए थे और उन्होंने 40 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली। इसके अलावा निचले क्रम में हुसैन तलत ने 25 रनों का योगदान दिया। इन दोनों को किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और पूरी टीम  19 ओवरों में ही 149 रन पर ढेर हो गई।

मुल्तान -सुल्तांस की ओर से ब्लेसिंग मुज़ारबानी और सोहेल तनवीर ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाए। इसके अलावा इमरान ताहिर ने 2 विकेट अपने नाम किए। इमरान खान के खाते में एक विकेट गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें