WATCH: पुजारा ने खारिज किया 'दुबई एडवांटेज' का दावा, बोले – टीम इंडिया की असली ताकत कुछ और है
टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पूरे टूर्नामेंट के दौरान सिर्फ दुबई में खेलने को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि इससे भारत को बाकी टीमों के मुकाबले फायदा मिला है, क्योंकि बाकी टीमों को पाकिस्तान और यूएई के अलग-अलग वेन्यू पर जाकर एडजस्ट करना पड़ा। लेकिन भारतीय टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा ने इस तर्क को पूरी तरह खारिज कर दिया है।
क्या बोले पुजारा?
RevSportz से बातचीत में पुजारा ने कहा, "मैं ऐसा नहीं मानता। चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल टूर्नामेंट से पहले ही तय हो गया था। भारतीय टीम को पाकिस्तान न जाने का कारण सिक्योरिटी था। आईसीसी और बीसीसीआई ने मिलकर एक न्यूट्रल वेन्यू (यूएई) तय किया। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ भी न्यूट्रल वेन्यू पर ही मैच खेला।"
उन्होंने साफ किया कि टीम इंडिया को कोई 'लोकेशन एडवांटेज' नहीं मिला, बल्कि असली ताकत टीम का संतुलन और टैलेंट है। पुजारा ने कहा, "अगर भारत हार जाता, तो कोई नहीं कहता कि टीम दुबई में खेलने की वजह से हारी। भारत के पास बेहतरीन बैलेंस और मजबूत ऑलराउंडर्स हैं। हमारे पास जडेजा और अक्षर हैं, कुलदीप और वरुण हैं – चार क्वालिटी स्पिनर्स। बाकी टीमों के पास सिर्फ दो होते हैं, इसलिए वे यूएई और पाकिस्तान दोनों जगह संघर्ष कर रही हैं। हमारे पास हार्दिक जैसा शानदार ऑलराउंडर भी है। यही कारण है कि टीम इंडिया सफल हो रही है, न कि कोई वेन्यू एडवांटेज।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि भारत अब 9 मार्च (रविवार) को दुबई में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेलेगा। अब देखना होगा कि क्या रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपनी अजेय बढ़त को बरकरार रख पाएगी या नहीं।