'तुम इंडिया के लिए कब खेलोगे भाई या दोबारा जन्म लेना पड़ेगा?' क्रिकेटर ने दिया जवाब

Updated: Mon, May 24 2021 08:12 IST
Image Source: Google

पंजाब किंग्स के खिलाड़ी मनदीप सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस बीच मनदीप सिंह से एक फैन ने उनके करियर से जुड़ा एक सवाल पूछते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है। इंस्टाग्राम पर मनदीप सिंह के फैन ने उनके द्वारा बनाए गए रनों के अंबार की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'तुम इंडिया के लिए कब खेलोगे भाई या दोबारा जन्म लेना पड़ेगा?'

मनदीप सिंह ने फैन के इस सवाल का जवाब दिया है। मनदीप ने फैंस द्वारा पूछे गए सवाल को इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, ' इतने से नहीं होगा बड़े भैय्या।' मतलब मनदीप ने फैन से यह कहना चाहा कि टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए उन्हें और ज्यादा रन बनाने होगें तब उनके सिलेक्शन की संभावना है।

बता दें कि मनदीप सिंह ने साल 2006 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। मनदीप ने धोनी के नेतृ्त्व में जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 टी-20 मैच खेले थे जिसमें उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था। मनदीप ने एक मैच में 52 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी भी खेली थी। हालांकि, इसके बाद वह दोबारा टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए थे।

वहीं अगर आईपीएल में मनदीप सिंह के करियर की बात करें तो फिर वह कुछ सालों से पंजाब टीम से जुड़े हुए हैं। पंजाब टीम से भी उन्हें मुश्किल से ही प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल पाता है। आईपीएल 2021 में मनदीप सिंह ने एक भी मैच नहीं खेला था और वह प्लेइंग इलेवन से बाहर ही रहे थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें