मैच के साथ दिल भी जीत गया पंजाब, विराट हुए फ्लॉप तो शेयर किया ये पोस्ट

Updated: Sat, May 14 2022 16:35 IST
Image Source: Google

विराट कोहली मौजूदा आईपीएल 2022 में एक बुरे दौर से गुजर रहे हैं। अब तक खेले गए 13 मुकाबलों में उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक ही निकला है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने तीन गोल्डन डक भी दर्ज किए हैं, जिनमें से दो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में भी विराट अच्छी तरह से सेट नजर आ रहे थे लेकिन वो 14 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए।

इस मैच में जब प्रोटियाज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने कोहली को आउट किया तो उन्हें डगआउट में वापस जाते समय तड़पते हुए आसमान की ओर देखते हुए देखा गया। विराट की एक और खराब पारी ने फैंस का दिल तोड़ दिया लेकिन इसी बीच, पंजाब किंग्स ने विराट कोहली को लेकर एक ऐसा इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया जिसने सभी का दिल जीत लिया।

अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से विराट कोहली की निराशा में तस्वीर शेयर करते हुए पंजाब किंग्स के एडमिन ने कैप्शन में लिखा, “विराट कोहली, यहां तक ​​​​कि आपकी छोटी सी पारी का हमने भी आनंद लिया। उम्मीद है कि किस्मत जल्द ही आपका साथ देगी।"

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

पंजाब किंग्स के इस दिल जीत लेने वाले पोस्ट को फैंस खूब सराह रहे हैं और इस पर काफी कमेंट्स भी किए जा रहे हैं। वहीं, अगर कोहली के विकेट की बात करें तो रबाडा द्वारा फेंके गए चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर कोहली फ्लिक शॉट खेलना चाहते थे लेकिन राहुल चाहर ने शॉर्ट फाइन लेग पर उनका आसान सा कैच पकड़कर उनकी पारी पर ब्रेक लगा दी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें