IPL 2019: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किंग्स XI पंजाब पहले करेगी गेंदबाजी,प्लेइंग XI में हुए बदलाव
मोहाली, 8 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में सोमवार को पंजाब क्रिकेट संघ आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करने का फैसला किया है।
दोनों टीमें इस मैच में हार झेलने के बाद आ रही हैं। हैदराबाद को मुंबई ने इंडियंस ने शर्मनाक हार दी थी तो वहीं पंजाब को चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था।
हैदराबाद ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं पंजाब की टीम दो बदलावों के साथ उतर रही है। मुजीब उर रहमान और अंकित राजपूत को टीम में मौका मिला है। मुरुगन अश्विन और एंड्रयू टाई को बाहर जाना पड़ा है।
टीमें :
पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, सैम कुरेन, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद शमी और अंकित राजपूत।
हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल।