8 छक्के और 11 चौके, कराची में जेसन रॉय ने की आतिशबाज़ी (Video)

Updated: Tue, Feb 08 2022 08:44 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान सुपर लीग के 15वें मुकाबले में जेसन रॉय का ऐसा तूफान आया जो लाहौर कलंदर्स को अपने साथ उड़ा कर ले गया। जेसन रॉय ने सिर्फ 57 गेंदों में 116 रनों की आतिशी पारी खेली और अपनी टीम को एकतरफ अंदाज़ में जीत दिला दी। रॉय की शतकीय पारी की बदौलत क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने लाहौर कलंदर्स को आखिरी ओवर में 7 विकेट से हरा दिया।

कलंदर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 204 रन टांग दिए थे और ऐसा लगा कि शायद ग्लेडिएटर्स इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएंगे लेकिन जब जेसन रॉय का बल्ला चला तो ये मैच कब एकतरफा हो गया पता ही नहीं चला। रॉय ने कलंदर्स के हर गेंदबाज़ की जमकर धुनाई की और देखते ही देखते अपना शतक पूरा कर लिया।

रॉय ने आउट होने से पहले 57 गेंदें खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 8 छक्के और 11 चौके देखने को मिले। उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए और कराची में फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। रॉय की इस तूफानी पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

वहीं, कलंदर्स की बात करें तो सलामी बल्लेबाज़ फखऱ ज़मान की 70 रनों की पारी बेकार चली गई और इसके पीछे कारण था गेंदबाज़ों का फ्लॉप शो। ज़मान के अलावा हैर्री ब्रूक ने भी 17 गेंदों में 41 रनों की तेज़ पारी खेलकर अपनी टीम को 204 के स्कोर तक पहुंचाया था लेकिन रॉय के सामने ये स्कोर बौना साबित हुआ।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें