रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में कर दिया ऐतिहासिक कमाल, कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ा
25 फरवरी, पुणे (CRICKETNMORE)। पहले टेस्ट मैच के तीसने दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कमाल कर दिया है। ये खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 285 रन पर ऑलआउट हो गए हैं हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम 441 रन की बढ़त बना ली है। अपडेट्स
भारत की ओर से अश्विन ने 4 और जडेजा ने 3 विकेट चटकाए हैं। इसके साथ – साथ उमेश यादव को 2 और जयंत यादव को 1 विकेट मिला। स्टीव स्मिथ ने रचा ऐतिहासिक रिकॉर्ड, कोहली सेना बौना साबित हुई
रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में कर दिया ऐतिहासिक कमाल, कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ा
रवींद्र जडेजा ने 32 ओवर में 64 रन देकर 2 विकेट चटकाए। ऐसा करते ही जडेजा ने भारत में खेलते हुए 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। सबसे तेजी से भारत के लिए अपने घर में 100 विकेट लेने वाले जडेजा हरभजन सिंह के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
जडेजा ने भारत में 19 टेस्ट मैच खेलकर 100 विकेट झटके हैं। इतने ही टेस्ट हरभजन सिंह ने भी भारत में खेलकर 100 विकेट पूरे किए थे। भारत में सबसे तेजी से 100 टेस्ट लेने वाले गेंदबाज कौन है जाने आगे क्लिक करके
एबी डी विलियर्स ने रचा वन डे क्रिकेट का नया इतिहास, सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा
इस मामले में पहले नंबर पर अश्विन हैं जिन्होंने भारत में केवल 16 टेस्ट खेलकर 100 विकेट झटके थे। तीसरे नंबर पर प्रज्ञान ओझा हैं जिनके नाम भारत में 20 टेस्ट मैच में 100 विकेट झटकने का कारनामा है। इसके अलावा महान कुंबले औऱ चंद्रशेखर ने 21 टेस्ट मैच भारत में खेलकर 100 विकेट लिए थे।
इस समय तक ओवरऑल जडेजा ने 27 टेस्ट मैच में 120 विकेट चटका चुके हैं।