VIDEO : डीकॉक ने साउदी को दिखाए रात में तारे, 1 ओवर में लूट लिए 27 रन

Updated: Wed, May 18 2022 22:29 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 के 66वें मैच में केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने केकेआर के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की और इन दोनों के बीच रिकॉर्ड 210 रनों की साझेदारी की बदौलत केकेआर को मैच जीतने के लिए 211 रनों का लक्ष्य मिला। लखनऊ को इस स्कोर तक पहुंचाने में केकेआर के तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी ने भी अहम भूमिका निभाई।

केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने साउदी को लखनऊ की पारी का 19वां ओवर दिया लेकिन उन्होंने इस ओवर में 4 छक्के खाकर अपनी टीम की लुटिया डूबोने का काम किया। इस ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल ने छक्का लगाया और फिर जब डी कॉक स्ट्राइक पर आए तो उन्होंने भी साउदी की गेंद को रात में तारा बनाते हुए तीन छक्के लगा दिए।

इस ओवर में साउदी ने 4 छक्कों समेत कुल 27 रन लुटवाए और जो स्कोर एक समय 180-190 तक रुकता दिख रहा था वो 210 तक पहुंच गया। साउदी को इस मैच में जमकर मार पड़ी और अपने कोटे के चार ओवरों में उन्होंने 57 रन लुटवा दिए। वहीं, अगर लखनऊ की बल्लेबाज़ी की बात करें तो डी कॉक ने अपने आईपीएल करियर की दूसरी सेंचुरी लगाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

केकेआर के खिलाफ डी कॉक ने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए 70 गेंदों में 140 रन बना दिए। डी कॉक ने इस पारी में 10 चौके और 10 छक्के भी लगाए। वहीं, कप्तान केएल राहुल ने भी उनका बखूबी साथ निभाया और अंत तक नाबाद रहते हुए 51 गेंदों में 68 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें