9 छक्के और 8 चौके, क्विंटन डी कॉक ने ठोका तूफानी शतक, ब्रैंडन मैकुलम के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Updated: Sun, Sep 15 2024 09:58 IST
Image Source: CPL Via Getty Images

बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) के लिए खेलते हुए क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock)  ने रविवार (15 सितंबर) को गयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) के खिलाफ केंसिंग्टन ओवल में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले तूफानी शतक जड़कर धमाल मचा दिया। डी कॉक ने 68 गेंदों में 115 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने आठ चौके और नौ छक्के जड़े। उन्होंने अपनी पारी में 86 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए। 

डी कॉक के टी-20 करियर का यह सातवां शतक है। इसके साथ ही वह टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा ल्यूक राइट, ब्रैंडन मैकुलम और ग्लेन मैक्सवेल ने भी सात-सात टी-20 शतक लगाए हैं। 

बतौर साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर सबसे ज्यादा टी-20 शतक जड़ने के मामले में भी डी कॉक दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनसे आगे इस लिस्ट में अब सिर्फ राइली रूसो (8) हैं। 

बतौर ओपनर सबसे ज्यादा टी-20 शतकों के मामले में डी कॉक पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि डी कॉक के इस तूफानी शतक के दम पर बारबाडोस ने गयाना को 32 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बारबाडोस ने 6 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। जिसके जवाब में गयाना की टीम 5 विकेट गवाकर 173 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ ही बारबाडोस की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें