WATCH: डी कॉक ने किया हेज़लवुड के साथ खिलवाड़, 2 गेंदों में लगा दिए 2 ताबड़तोड़ छक्के
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 10वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन क्विंटन डी कॉक ने पैट कमिंस के इस फैसले को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। डी कॉक ने शुरुआत से ही कंगारू गेंदबाजों पर आक्रमण शुरू कर दिया और हर गेंदबाज की कुटाई करते हुए लगातार इस वर्ल्ड कप का दूसरा शतक जड़ दिया।
ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर आउट होने से पहले डी कॉक ने 106 गेंदों में 109 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के भी लगाए। इनमें से 2 छक्के तो उन्होंने जोश हेज़लवुड को लगातारा ही मार दिए। डीकॉक के इन छक्कों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इस वीडियो में आप पाएंगे कि डी कॉक ने हेज़लवुड के साथ एकतरह से खिलवाड़ ही किया।
डीकॉक के बल्ले से ये छक्के 23वें ओवर में देखने को मिले जब ओवर की पांचवीं गेंद पर डी कॉक ने रैम्प शॉट खेलते हुए फाइन लेग के ऊपर से छक्का लगा दिया। इसके बाद अगली गेंद फिर से हेज़लवुड ने शॉर्ट डाली और इस बार भी डी कॉक नहीं चूके और खतरनाक पुल शॉट लगाकर गेंद को छक्के के लिए भेज दिया। उनके इन दोनों छक्कों को आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: Live Score
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो डीकॉक के शतक के अलावा टेम्बा बावुमा ने भी 35 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। ताजा समाचार लिखे जाने तक अफ्रीकी टीम ने 40 ओवरों में 3 विकेट खोकर 232 रन बना लिए हैं। फिलहाल हेनरिक क्लासेन 16 और एडेन मारक्रम 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने कितना बड़ा टारगेट रखती है।