IPL 2022: डी कॉक- राहुल ने की रिकॉर्ड साझेदारी, लखनऊ ने कोलकाता को दिया 211 रनों का लक्ष्य

Updated: Wed, May 18 2022 21:39 IST
Image Source: Google

क्विंटन डी कॉक (140 नाबाद) और कप्तान केएल राहुल (68 नाबाद) की 121 गेंदों में 210 रनों की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की वजह से यहां डीवाई पाटिल स्पोर्टस अकादमी में बुधवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 66वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 211 रनों का लक्ष्य दिया। लखनऊ ने 20 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 210 रन बनाए। इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 44 रन बनाए। इस दौरान, सलामी बल्लेबाजी क्विंटन डी कॉक और कप्तान केएल राहुल ने संभलकर खेला और खराब गेंदों पर बाउंड्री लगाते रहे। इस बीच, डी कॉक ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

वहीं, दोनों ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 12.4 ओवरों में 100 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान, कप्तान राहुल ने भी 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसी के साथ दोनों कोलकाता के गेंदबाजों पर जमकर पर बरस रहे थे, जिससे 15 ओवरों के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 122 रन हो गए।

16वां ओवर फेंकने आए वरुण चक्रवर्ती की गेंदों पर डी कॉक ने दो छक्के और एक चौका लगाकर स्कोर को और तेजी से आगे बढ़ाया। इस दौरान डी कॉक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों में आईपीएल का दूसरा शतक जड़ दिया। 19वां ओवर फेंकने आए साउदी की गेंदों पर दोनों ने 27 रन बटोर लिए। इसके बाद, 20वें ओवर में रसेल की गेंदों पर 19 रन बनाए, जिससे लखनऊ ने 20 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 210 रन बनाए। इस दौरान, दोनों के बीच आईपीएल इतिहास की 121 गेंदों में 210 रनों की नाबाद साझेदारी हुई।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

डीकॉक 10 चौके और 10 छक्कों की मदद से 70 गेंदों में 140 रन और कप्तान राहुल तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 51 गेंदों में 68 नाबाद रन बनाए। अब कोलकाता को जीतने के लिए 211 रन बनाने होंगे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें