WATCH: डी कॉक ने कर दी शाकिब की बत्ती गुल, चौके-छक्कों से 1 ओवर में बना दिए 22 रन

Updated: Tue, Oct 24 2023 18:02 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका नेृ बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 383  रनों का लक्ष्य रखा है। अफ्रीकी टीम के लिए इस मैच में क्विंडन डी कॉक के धमाकेदर शतक(174), हेनरिक क्लासेन (90) और एडेन माक्ररम (60) ने शानदार पारियों से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चौके-छक्कों की प्रदर्शनी लगा दी। एक समय लग रहा था कि डी कॉक दोहरा शतक लगा देंगे लेकिन उनकी पारी 174 रनों पर जाकर रूक गई।

डी कॉक ने 140 गेंदों में 15 चौकों और 7 छक्कों की मदद से ये धुआंधार पारी खेली। वैसे तो डी कॉक ने बांग्लादेश के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा लेकिन सबसे ज्यादा उन्होंने बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन की कुटाई की। शाकिब जब पारी का 43वां ओवर करने के लिए आए तो डी कॉक ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए दूसरी ही गेंद पर सीधा छक्का लगा दिया।

इसके बाद अगली गेंद पर चौका और फिर छक्का लगाकर उन्होंने शाकिब के होश उड़ा दिए। कुल मिलाकर डी कॉक ने शाकिब के इस ओवर में जमकर कोहराम मचाया और कुल 22 रन लूट लिए। डी कॉक के सामने शाकिब की एक ना चली और उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए। इस ओवर में डी कॉक ने शाकिब की पिटाई कैसे की? ये देखने के लिए आप नीचे दिया गया वीडियो देख सकते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Score

वहीं, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरूआत खराब रही और 36 रन के कुल स्कोर तक रीजा हेंड्रिक्स और रासी वैन डर डुसेन सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद डी कॉक ने कप्तान मार्करम के साथ तीसरे विकेट के लिए 131 रन जोड़े, फिर क्लासेन के साथ चौथे विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी करके अफ्रीकी टीम की गाड़ी को पटरी पर लाए और एक विशाल स्कोर तक पहुंचाने का काम किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें