रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट झटककर रचा इतिहास, तोड़ा अनिल कुंबले का एक और महारिकॉर्ड

Updated: Sun, Feb 25 2024 16:39 IST
Image Source: Google

भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने रांची में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच डाला। अश्विन ने 15.5 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बना डाले।

 

अनिल कुंबले की बराबरी

टेस्ट में सबसे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट लेने के मामले में अश्विन संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। 99वें टेस्ट मैच में अश्विन ने 35वीं बार यह कारनामा कर अनिल कुंबले की बराबरी की है। इस लिस्ट में उनसे आगे अब मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न और रिचर्ड हेडली हैं। 

भारत में सबसे ज्यादा विकेट

अश्विन ने भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उनके अब भारत में 59 टेस्ट में 354 विकेट हो गए हैं। उन्होंने अनिल कुंबले को पछाड़ा, जिन्होंने भारत में 350 विकेट लिए थे।  इसके अलावा एक देश में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में अब मुथैया मुरलीधरन और जेम्स एंडरसन ही उनसे आगे हैं। 

हेराथ को छोड़ा पीछे

टेस्ट में घरेलू धरती पर सबसे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट के लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रंगना हेराथ को पीछे छोड़कर अश्विन दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अश्विन ने भारत में 27वीं बार पारी में 5 विकेट लिए हैं। 

Also Read: Live Score

बता दें कि अश्विन की शानदार गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 145 रनों पर ऑलआउट कर दिया। पहली पारी में मिली 46 रन की बढ़त के चलते भारत को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें