WTC FINAL: कोहली-अश्विन की जोड़ी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट इतिहास की इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंचे

Updated: Wed, Jun 23 2021 11:34 IST
Image Source: Google

भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथहैंपटन के मैदान पर चल रहे हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को उनकी पहली पारी में 249 रनों पर ढेर कर दिया है।

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट, इशांत शर्मा ने 3 विकेट, आर अश्विन ने 2 विकेट तो वहीं रविंद्र जडेजा को एक विकेट हासिल हुआ। इसी बीच जैसे ही अश्विन ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज  नील वैगनर को स्लिप में अजिंक्य रहाणे को कैच आउट करवाया, वैसे ही विराट कोहली और अश्विन की जोड़ी के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड जुड़ गया है।

अश्विन ने कोहली की कप्तानी में अब 281 विकेट हासिल कर लिए है। ये दोनों टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी भी कप्तान और गेंदबाज की एक जोड़ी द्वारा सबसे विकेट चटकाने वाले लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।

साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में कुल 347 रन बनाए है। 281 विकेट के साथ कोहली-अश्विन दूसरे स्थान पर मौजूद है। तीसरे नंबर पर भी साउथ अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ है लेकिन इस बार उनके साथ 280 विकेट के साथ तेज गेंदबाक मख़या एंटिनी मौजूद है।

बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 49 रनों की पारी खेली तथा टॉम लाथम और टिम साउदी ने 30-30 रनों का योगदान दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें