VIDEO: अश्विन के छक्के देखकर उतरा धोनी का चेहरा, 2 गेंदों में लगाए 2 छक्के
आईपीएल 2023 के 17वें मुकाबले में संजू सैमसन ने एक और बार आउट ऑफ बॉक्स थिंकिंग का इस्तेमाल किया और फिर से रविचंद्रन अश्विन को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोशन दिया। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान ने अश्विन को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा और अश्विन ने भी अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए 22 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। अश्विन ने अपनी इस पारी के दौरान 1 चौका और 2 छक्के भी लगाए।
अश्विन के बल्ले से ये दोनों छक्के एक ही ओवर की लगातार दो गेंदों पर आए। अश्विन ने अपना डेब्यू मैच खेल रहे आकाश सिंह को निशाना बनाते हुए लगातार दो छक्के मारकर राजस्थान की पारी को गति प्रदान की। जबकि अश्विन के छक्के देखकर सीएसके के कप्तान एमएस धोनी काफी नाराज दिखे। धोनी विकेट के पीछे बेशक चुपचाप खड़े रहे लेकिन उनके चेहरा का रंग उड़ा हुआ देखा जा सकता था।
अश्विन के इन छक्कों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, अगर राजस्थान की पारी पर गौर करें तो इस मैच में यशस्वी जायसवाल सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन जोस बटलर ने अपना शानदार फॉर्म यहां पर भी जारी रखा। बटलर ने मोईन अली की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने से पहले 36 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली।
अश्विन के दो छक्के देखने के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: IPL T20 Points Table
बटलर की इस पारी में 1 चौका और 3 छक्के भी देखने को मिले। बटलर के अलावा पड्डिकल ने 38 रन बनाए। जबकि रविचंद्रन अश्विन और शिमरोन हेटमायर की जोड़ी ने भी 30-30 रनों की अहम पारियां खेली। अगर इन दोनों के बल्ले से रन ना निकले होते तो शायद राजस्थान की टीम 172 तक कभी ना पहुंच पाती। हालांकि, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या राजस्थान के गेंदबाज सीएसके के बल्लेबाजों को 172 से पहले रोक पाएंगे या नहीं।