VIDEO : तुम कौन हो यार, आखिर ये तुम्हें कहां से लाए हैं? लाइव मैच में रिकॉर्ड हुई अश्विन की आवाज़
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। दूसरे दिन भी गेंदबाज़ों का बोलबाला रहा लेकिन मेला शार्दुल ठाकुर लूट गए जिन्होंने देखते ही देखते 61 रन देकर 7 विकेट चटका दिए।
वहीं, जब उन्होंने तेजी से अपने पांच विकेट पूरे किए तो उनके साथी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन भी हैरान रह गए। शार्दुल के पांच विकेट पूरे करते ही अश्विन उनके पास गए और कुछ ऐसा कहा जो स्टंपमाइक में रिकॉर्ड हो गया और देखते ही देखते उनका वीडियो वायरल भी हो गया।
अश्विन ने शार्दुल की शानदार गेंदबाज़ी को देखकर कहा, 'तुम कौन हो यार? आखिर ये तुम्हें कहां से लाए हैं? जब भी गेंदबाजी करते हो विकेट गिर जाता है।' अश्विन के ये शब्द बिल्कुल सही हैं क्योंकि ना सिर्फ इस सीरीज में बल्कि जब जब शार्दुल खेले हैं उन्होंने पार्टनरशिप ब्रेकर की भूमिका निभाई है।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं और अब भारत की कुल बढ़त 58 रन की हो चुकी है। अब तीसरे दिन रहाणे और पुजारा पर दारोमदार होगा कि वो टीम इंडिया को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाएं।