IPL 2020: रविचंद्रन अश्विन को लेकर आई बुरी खबर,फील्डिंग करते हुए बहुत बुरी तरह हुए चोटिल

Updated: Sun, Sep 20 2020 23:40 IST
Image Credit: BCCI

किंग्स XI पंजाब के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के सीनियर खिलाड़ी और दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चोटिल हो गए। हालांकि उनकी चोट को लेकर दिल्ली की टीम से कोई अपडेट नहीं आई है। 

अश्विन अपने कोटे का पहला ओवर डाल रहे थे और ओवर की आखिर गेंद पर जब किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने एक शॉट मारा तो उसको रोकने के लिए अश्विन ने डाइव लगाया और इसी बीच उनका कंधे में चोट आ गई।

हालांकि अश्विन ने अपने पहले ओवर में पंजाब के दो बल्लेबाज करुण नायर कैच आउट और बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरण को क्लीन बोर्ड मार्कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 2 रन दिए।

आपको बता दें कि पिछले साल अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में शामिल थे। लेकिन 2020 के आईपीएल में वह अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम की ओर से खेलते हुए नजर आ रहे है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें