'तुम सब वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाओगे', कैप्टन COOL धोनी का दिखा था प्रकोप; इस बात से टीम पर गए थे भड़क
MS DHONI: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपने COOL मिजाज के लिए जाने जाते हैं। कम ही ऐसे मौके देखे गए जब माही ने अपना आपा खोया। हालांकि अब भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) ने अपनी किताब 'कोचिंग बियॉन्ड' (Coaching Beyond) में धोनी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा शेयर किया है जिसमें माही ने मैच जीतने के बावजूद अपना आपा खो दिया था और यहां उन्होंने अपने सभी खिलाड़ियों को वॉर्निंग देते हुए यह तक कहा था कि अगर उनका प्रदर्शन नहीं सुधरा तो वह वर्ल्ड कप में नहीं खेल सकेंगे।
मैच जीतकर भी भड़क गए थे धोनी: आर श्रीधर ने अपनी किताब कोचिंग बियॉन्ड में माही से जुड़ा किस्सा साझा करते हुए लिखा, 'हम वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रहे थे। साल 2014 अक्टूबर में हमने दिल्ली के मैदान 'फिरोज शाह कोटला' में वेस्टइंडीज को हराया था, लेकिन यहां टीम की फील्डिंग काफी खराब रही थी। भारतीय टीम के कप्तान एमएस धोनी इससे काफी नाराज थे।'
माही ने दी थी वॉर्निग: आर श्रीधर लिखते हैं, 'ड्रेसिंग रूम में सभी को वॉर्निंग दी। उन्होंने यह साफ किया कि खिलाड़ियों को फिटसेन और फील्डिंग के स्टैंडर्स पर खरा उतरना होगा। जो भी ऐसा नहीं कर सकेगा वह वर्ल्ड कप खेलने नहीं जाएगा।'पूर्व फील्डिंग कोच कहते हैं कि यह वह दिन था जिस समय उन्हें यह पता चला कि आखिर धोनी टीम की किस तरह के फील्डिंग स्टैंडर्स चाहते हैं।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
बता दें कि माही को कैमरे पर कम मौकों पर गुस्सा होते देखा गया, लेकिन उनके साथी खिलाड़ी सुरेश रैना यह बताते हैं कि धोनी मैदान पर नहीं, लेकिन मैच के बाद अपनी नाराजगी जरूर जाहिर करते हैं। आईपीएल के दौरान एक मुकाबले में माही को नो बॉल पर अंपायर की कॉल को लेकर खूब आग बबूला होता देखा गया था। यह समय ऐसा था जब धोनी ग्राउंड पर बहस करने पहुंच गए थे।