रहाणे-वेंकटेश ने दिलाई उम्मीद, लेकिन 23 रन में 5 विकेट गिरते ही बिगड़ी KKR की चाल, LSG ने कोलकाता को उसी के घर में 4 रन से हराया
कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए IPL 2025 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 4 रन से हरा दिया। निकोलस पूरन ने जहां लखनऊ के लिए 87* रनों की विस्फोटक पारी खेली, वहीं अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता को जीत की उम्मीद दिलाई, लेकिन 23 रन के अंदर 5 विकेट गिरते ही पूरी बाजी पलट गई।
टॉस जीतकर कोलकाता ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन उनका यह फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ। लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए। मिचेल मार्श और एडन मार्करम ने पहले विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की। मार्श ने 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से सिर्फ 48 गेंदों में 81 रन बनाए। मार्करम ने भी तेज़ 47 रन जोड़े।
इसके बाद निकोलस पूरन का तूफान आया। पूरन ने मात्र 36 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 87 रन बनाए। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने लखनऊ को 20 ओवर में 3 विकेट पर 238 रन तक पहुंचा दिया, जो IPL में टीम का दूसरा सर्वाधिक स्कोर रहा।
कोलकाता की ओर से हर्षित राणा ने 2 विकेट लिए जबकि एक विकेट आंद्रे रसेल को मिला।
239 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन ने तेज़ शुरुआत दिलाई। डी कॉक 15 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन नरेन ने 13 गेंदों में 30 रन जोड़ते हुए रनरेट को ऊपर रखा।
अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए शानदार 71 रन की साझेदारी की। रहाणे ने 35 गेंदों पर 61 रन बनाए, वहीं अय्यर ने 45 रन की अहम पारी खेली। 13 ओवर में KKR का स्कोर था 162/2 — और यहीं से लगा कि टीम मैच जीत जाएगी।
लेकिन रहाणे के आउट होते ही टीम बिखर गई। अगले 23 रनों के अंदर कोलकाता ने अपने 5 विकेट गंवा दिए। रमनदीप, रघुवंशी, अय्यर और आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाज़ सस्ते में आउट हो गए।
आखिरी ओवरों में रिंकू सिंह ने हार नहीं मानी और 15 गेंदों में नाबाद 38 रन की पारी खेलकर उम्मीद बनाए रखी। आखिरी ओवर में 24 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम सिर्फ 19 रन ही बना सकी और 20 ओवर में 7 विकेट पर 234 रन पर ही सिमट गई।
लखनऊ की ओर से शार्दुल ठाकुर और आकाश दीप ने 2-2 विकेट चटकाए। आवेश खान, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई को एक-एक सफलता मिली।
इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स के 5 मैचों में 3 जीत हो गई हैं और वह अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं कोलकाता को 5 मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी है और वह 6वें स्थान पर खिसक गया है।