IND vs AFG 1st T20: भारतीय टीम को लगा झटका, पहले टी20 मैच से बाहर हुए विराट कोहली

Updated: Wed, Jan 10 2024 17:38 IST
Virat Kohli

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG T20) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाना है जिससे पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) सीरीज के पहले मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खुद विराट कोहली के उपलब्ध ना होने की जानकारी दी है। राहुल द्रविड़ ने खुलासा किया है कि विराट कोहली व्यक्तिगत कारण की वजह से सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। हालांकि वह दूसरे और तीसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

 

आपको बता दें कि विराट कोहली ने लंबे समय से टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में खेला था जिसमें भारतीय टीम को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद अब विराट टी20 फॉर्मेट में वापसी करने वाले थे, लेकिन अब एक बार फिर फैंस का इंतजार थोड़ा बढ़ गया है।

ये भी जान लीजिए कि जहां एक तरफ विराट कोहली पहले टी20 मुकाबले से बाहर हुए हैं, वहीं अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान चोटिल होने के कारण पूरी सीरीज के लिए ही उपलब्ध नहीं रहेंगे। हालांकि वह टीम के साथ ही यात्रा करके अपनी फिटनेस प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं।

भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्वोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।

Also Read: Live Score

अफगानिस्तानी टीम- इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनात, अजमतुल्लाह ओमरजई, शरफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नैब और राशिद खान. 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें